दुनिया का एकमात्र देश जहां जमीन पर नहीं मिलेगा सांपों का नामोंनिशान

Saumya Tripathi
Jun 03, 2024

क्या आप जानते हैं दुनिया के ऐसे देश के बारे में जहां जमीन पर सांपों का नामोनिशान नहीं है.

जी हां,दक्षिणी ध्रुव में न्यूजीलैंड ऐसा देश है. जो कि अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है.

लेकिन न्यूजीलैंड ऐसा देश है जहां जमीन परकोई सांप नहीं है. यही कारण है कि इसे सांप रहित देश कहा जाता है.

डेडली स्पाइडर- इसके अलावा न्यूजीलैंड में डेडली स्पाइडर और जेली फिश जीव भी नहीं पाए जाते हैं.

पानी में सांप-

न्यूजीलैंड में जमीन पर भले ही सांप का नामोनिशान न हो लेकिन यहां वॉटर स्नेक मिलते हैं.

न्यूजीलैंड में बाहर से सांप लाना प्रतिबंधित है और यहां किसी भी प्रकार के सांप रखना गैरकानूनी है.

न्यूजीलैंड सरकार और लोग मानते हैं कि अब सांपों का आना उनके देश के लिए खतरा हो सकता है.

भेड़ों की संख्या

इसके अलावा आपको बता दें कि न्यूजीलैंड में इंसानों की संख्या 5 करोड़ जबकि भेड़ों की संख्या लगभग 30 करोड़ है.

साथ ही पूरी दुनिया में हर रोज सबसे पहले सूरज न्यूजीलैंड में उगता है.

VIEW ALL

Read Next Story