Pakistan Crisis: पाकिस्तान में क्या भाव मिलता है घर का राशन?

May 19, 2023

पाकिस्तान की एक सरकारी वेबसाइट और ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली कंपनी के अनुसार, पाकिस्तान में फल और सब्जियों के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान में प्याज 220 रुपये किलो मिलती है

पाकिस्तान में आटा 120 रुपये प्रति किलो मिलता है.

पाकिस्तान में चावल 155 से लेकर 172 रुपये किलो मिलता है.

पाकिस्तान में दाल- 205 रुपये किलो मिलती है.

पाकिस्तान में लहसून 300 से लेकर 320 रुपये किलो मिलता है.

पाकिस्तान में दूध 110 से लेकर160 रुपये किलो मिलता है, पाकिस्तान में ज्यादातर लोग बिना दूध की चाय पीते हैं.

पाकिस्तान में घी 1800 से लेकर 2500 रुपये किलो मिलता है. वहां के लोग बिना घी की रोटी खाना पसंद करते हैं.

पाकिस्तान में तेल 480 से लेकर 488 रुपये किलो मिलता है.

पाकिस्तान में सूजी 120 रुपये किलो मिलती हैं.

पाकिस्तान में मैदा 135 रुपये किलो मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story