यहां पूरब से नहीं बल्कि पश्चिम से निकलता है सूरज

Zee News Desk
Sep 22, 2023

सौरमंडल-

सौरमंडल में कुल 8 ग्रह शामिल है, जिसमें हर ग्रह की अपनी विशेषता है, इन 8 ग्रहों में अरुण ग्रह भी शामिल है.

तीसरा सबसे बड़ा ग्रह-

आकार की दृष्टि से अरुण ग्रह सौरमंडल का तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है. सूर्य से दूरी के क्रम में यह सातवां ग्रह है.

खासियत-

अरुण ग्रह की खास बात है कि यहां सूरज पूरब की बजाय पश्चिम दिशा में उगता है.

वजह-

इसकी वजह यह है कि अरुण ग्रह सामान्य ग्रहों की तुलना में विपरीत दिशा में सूर्य का चक्कर लगाता है.

उल्टा चक्कर-

अरुण ग्रह पूर्व से पश्चिम दिशा में सूर्य का चक्कर लगाता है जबकि पृथ्वी सहित अन्य ग्रह पश्चिम से पूर्व की दिशा में चक्कर लगाते हैं.

समय-

सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में अरुण ग्रह को 84.07 साल का समय लगता है.

तापमान-

अरुण ग्रह सूर्य से बहुत ज्यादा दूर होने की वजह से इस ग्रह तापमान बहुत ही ज्यादा कम है.

रंग-

दूरदर्शी से देखने पर इस ग्रह का रंग हरा-नीला दिखाई देता है. अरुण ग्रह के चारों ओर भी छल्ले पाए जाते हैं.

गैसें-

अरुण ग्रह के उपग्रहों की संख्या 27 है. वहां पर हाइड्रोजन, मीथेन और हीलियम गैसें हैं.

VIEW ALL

Read Next Story