ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक फल-फूल और पौधे, जान तक ले लेते हैं

Ritika
Sep 22, 2023

फूल कई तरह-तरह के होते हैं

फूल कई तरह-तरह के होते हैं जिनसे लोगों का मूड भी ठीक हो जाता है.

कुछ फल-फूल और पौधे होते हैं जानलेवा

लेकिन कुछ ऐसे भी फल-फूल और पौधे है जो इंसानों की जान लेने में माहिर होते हैं दुनिया के सबसे जानलेवा फल-फूल और पौधे हैं.

हॉगवीड फूल

हॉगवीड फूल में जहर पाया जाता है अगर ये फूल आपके शरीर में आ जाए तो ये शरीर को बेकार कर सकता है.

अबरीन का पौधा

अबरीन का पौधा भी बेहद खतरनाक साबित होता है इसके फलों से इंसान मर भी सकता है.

मैनकीनील पौधा

मैनकीनील पौधा ये इतना खतरनाक होता है है कि इसके पास आने पर लोग अंधे हो जाते हैं.

लिटिल एप्पल फल

लिटिल एप्पल फल इसको खाकर उल्टी और दस्त जैसी चीजें हो जाती है इससे इंसान मर भी जाता है.

रिकिनस कोमूनिस

रिकिनस कोमूनिस का पौधा भी बेहद ही खतरनाक है इससे इंसान की जान भी चली जाती है.

रोजरी पी प्लांट

रोजरी पी प्लांट इस पौधे का बीच बेहद ही खतरनाक होता है.

एकोनिटम पौधा

एकोनिटम पौधा बेहद ही खतरनाक होता है इस पौधे में जहर पाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story