Lok Sabha elections

'हर कोई कह रहा... अबकी बार 400 पार', केरल में क्या बोले PM मोदी

KIRTIKA TYAGI
Feb 27, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने केरल दौरे पर हैं.

ऐसे में PM तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने गगनयान मिशन के चार एस्ट्रोनॉट्स के नाम का ऐलान किया.

इसके बाद PM ने एक जनसभा में संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

विपक्ष के पास देश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है, इसलिए उन्होंने सिर्फ एक एजेंडा बना रखा है, मोदी को गाली देना.

पीएम ने कहा कि भाजपा ने कभी केरल या देश के किसी राज्य को वोट के चश्मे से नहीं देखा.

जब भाजपा यहां कमजोर थी तब भी हमने केरल को मजबूत बनाने के लिए काम किया.

PM ने कहा हमारे तीसरे टर्म में हम केरल के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के विकास के लिए काम करेंगे, इससे गरीब छात्रों के लिए नए मौके खुलेंगे.

PM ने कहा कि 2019 में देश नारा दे रहा था 'फिर एक बार मोदी सरकार', 2024 में हर कोई कह रहा है, 'अबकी बार 400 पार'.

केरल के लोगों में एक नया उत्साह है. 2019 में केरल के लोगों के दिलों में उभरी 'उम्मीद' अब 2024 में उनका 'विश्वास' बन गई है.

2019 में केरल में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को दोहरे अंकों में वोट मिले. ऐसा लग रहा है, कि 2024 में केरल ने दोहरे अंक में 'सीटें' देने का फैसला कर लिया है.

VIEW ALL

Read Next Story