जानें क्या है PM श्री सेवा स्कीम, किसे मिलेगा फायदा, कैसे कर सकते हैं अप्लाई

krishna pandey
Jun 13, 2024

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा क्या है?

आप सबके दिमाग में सबसे पहली बात यह घूम रही होगी कि पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा क्या है तो बिना देरी के आपको बता दें कि टूरिज्म स्पॉट की एयर कनेक्टिविटी के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू की गई है. सरल भाषा में कहे तो पर्यटन केंद्रों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत हुई है.

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की सुविधा किसके लिए है?

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की सुविधा देश के मध्यप्रदेश राज्य में मिलेगी, इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजधानी के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट का शुभारंभ भी कर दिया है.

'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' का क्या होगा रूट?

'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' के तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा गया है.

'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' कौन चलाएगा?

'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायओला) द्वारा किया जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करना और यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक सुगम बनाना है.

'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' का समय क्या है? कैसे मिलेगा टिकट

'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' का टिकट भोपाल एयरपोर्ट के बुकिंग काउंटर से लिया जा सकता है. का भी उद्घाटन किया है. 'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' सप्ताह में 2 दिन सोमवार और गुरूवार को रीवा की कनेक्टिविटी इंदौर, जबलपुर और भोपाल से होगी. मंगलवार को ग्वालियर को इंदौर और भोपाल-उज्जैन, जबकि शनिवार को भोपाल से जोड़ा जाएगा.

'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' में कैसे पा सकते हैं छूट

'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' की सुविधा के लिए आप ऑनलाइन टिकट कर सकते हैं, उसके लिए www.flyola.in पर टिकट बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग करवाने पर पहले एक माह तक 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इस हवाई सेवा के लिए 6 पैसेंजर सीट वाले दो एयरक्राफ्ट का संचालन किया जाएगा. इच्छुक पर्यटक ऑफर शेड्यूल और किराए संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए https://flyola.in/ पर जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story