भारत के शहरों में कैसा दिखेगा पबजी-BGMI का एक्शन, AI ने दिखाईं तस्वीरें

Rachit Kumar
May 26, 2023

बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) की जल्द भारत में वापसी होने वाली है.

जुलाई 2022 में सरकार ने बैन लगाया था, जो 10 महीने बाद हटा दिया है.

पबजी की दीवानगी भारत में युवाओं के सिर चढ़कर बोलती है.

लेकिन जरा सोचिए अगर पबजी भारत के विभिन्न शहरों में हो तो नजारा कैसा होगा.

विभिन्न शहरों में पबजी में फाइट का नजारा एआई ने दिखाया है.

राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट के आसपास फाइट का नजारा ऐसा दिखाई देगा.

वाराणसी में गंगा के घाटों के करीब नावों में भरपूर एक्शन देखने को मिलता.

चेन्नई में गाड़ियों और हेलिकॉप्टर्स के बीच धुआंधार फाइट होती.

पबजी के एक्शन में बंगाल का हावड़ा क्यों पीछे रहे. वहां ट्रेनों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां बरसतीं.

आगरा में ताजमहल के करीब प्लेयर्स फाइट मोड में कुछ इस तरह नजर आए.

राजस्थान में रेगिस्तान, ऊंटों की सवारी के बीच फाइट सीन का शानदार नजारा.

असम में तो लड़ाई एक पायदान आगे नजर आती है. जंगलों में दौड़ते गैंडों के बीच एक्शन का लेवल अलग ही होता.

केरल में जंगलों में नारियल के पेड़ों के बीच झोपड़ियां और वहां छिपे दुश्मनों के खात्मे के एडवेंचर का कोई जवाब नहीं है.

मुंबई में बॉलीवुड का बोलबाला है. लेकिन वहां की सड़कों पर ताज होटल के पास पबजी फाइट कुछ ऐसे होती.

VIEW ALL

Read Next Story