77वें स्वतंत्रता दिवस पर पढ़ें देशभक्ति की मिसाल भगत सिंह की लिखी बातें

Zee News Desk
Aug 13, 2024

भगत सिंह का जन्म

क्रांतिकारी भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर 1907 को लायलपुर जिले में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है.

असहयोग आंदोलन

उन्होंने असहयोग आंदोलन में महात्मा गांधी का समर्थन किया था. आंदोलन वापस लेने के बाद भगत सिंह काफी निराश हो गए थे.

HSRA

1928 में सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और अन्य के साथ मिलकर उन्होंने हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA) की स्थापना की.

आइए जानते हैं भगत सिंह के लिखी या कही हुई कुछ प्रेरक बातों के बारे में.

वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन वे मेरे विचारों को नहीं मार सकते. वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं, लेकिन वे मेरी आत्मा को नहीं कुचल पाएंगे.

मैं इतना पागल हूँ कि जेल में भी आजाद हूँ.

सीने में जुनून आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं, दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में वो धमक रखता हूं.

लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा.

इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज्बातों से, अगर मैं इश्क लिखना भी चाहूं तो इंकलाब लिखा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story