मुकदमा-मुल्जिम की जगह अब ये शब्द होंगे यूज, राजस्थान में बदल गई पुलिसिया डिक्शनरी
Zee News Desk
Dec 19, 2024
राजस्थान सरकार ने पुलिसिंग में उर्दू शब्दों की जगह हिंदी शब्दों को शामिल करने का फैसला किया है.
पुलिस विभाग ने ऐसे उर्दू शब्दों की पहचान शुरू की है जो पुलिस के रोजमर्रा के कामकाज में उपयोग होते हैं. इन शब्दों के लिए हिंदी विकल्प तैयार किए जा रहे हैं.
पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने संबंधित विभागों को उर्दू शब्दों का विवरण जुटाने और उनके हिंदी प्रतिस्थापन सुझाने को कहा है.
प्रशिक्षण सामग्री से उर्दू शब्द हटाने और नए हिंदी शब्दों को शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशिक्षुओं को इस बदलाव से अवगत कराया जाएगा
जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में उपयोग किए जा रहे उर्दू शब्दों की सूची बनाएं और हिंदी विकल्प सुझाएं.
मुकादमा (मामला), मुल्ज़िम (आरोपी), मुस्तगिस (शिकायतकर्ता), इल्ज़ाम (आरोप), इत्तिला (जानकारी), चश्मदीद (चश्मदीद), जेब तराशी (जेब उठाने वाला) ऐसे कई शब्द लंबे समय तक राजस्थान में पुलिसिंग शब्दावली से हटाए जाएंगे.