भारत में इस जगह नहीं किया जाता दशहरे पर रावण दहन, अजीबो-गरीब है प्रथा!

Ritika
Oct 19, 2023

दशहरा

पूरे देश भर में दशहरा मनाया जाता है और ये सभी लोग उल्सास के साथ मनाते हैं.

बुराई पर हार

ये दशहरा बुराई पर हार के लिए मनाया जाता है और अच्छाई की जीत भी होती है.

बुराईयों का नाश

इस दिन रावण को जलाकर पूरी तरह से बुराईयों का नाश कर दिया जाता है.

दशहरे पर रावण

भारत में एक ऐसी भी जगह है जहां पर दशहरे पर रावण दहन नहीं किया जाता है.

कुल्लू

भारत में कुल्लू में ये त्यौहार बेहद ही अलग तरीके से मनाया जाता है.

रावण और राम के बारे में नहीं बताया जाता है

इसमें रावण और राम के बारे में कुछ भी नहीं बताया जाता है और ना ही दहन किया जाता है.

सात दिनों तक चलता है

ये त्यौहार दशहरे से शुरु होकर सात दिनों तक बेहद ही धूमधाम से मनाते हैं.

दूर-दूर से देखने के लिए लोग

इसको देखने के लिए यहां पर लोग काफी दूर-दूर से देखने के लिए आते हैं.

ढोलों नगड़ों के साथ

यहां पर ढोलों नगड़ों के साथ ये त्यौहार काफी बेहतर तरीके से मनाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story