ये हैं सबसे छोटे जिले जो भारत के 5 सबसे बड़े राज्यों में आते हैं, पांचवे का तो नाम भी नहीं सुना होगा!

Zee News Desk
Jul 15, 2024

भारत के 5 सबसे बड़े राज्य

एरिया के हिसाब से भारत के 5 सबसे बड़े राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात शामिल हैं.

आइए जानते हैं इन बड़े राज्यों के सबसे छोटे जिलों के बारे में

राजस्थान (Rajasthan)

धौलपुर (Dholpur) राजस्थान का सबसे छोटा जिला है, जो मध्य प्रदेश से सटा हुआ है. यह चंबल नदी के किनारे बसा हुआ है. धौलपुर का एरिया 3,034 स्क्वायर किलोमीटर है.

महाराष्ट्र (Maharashtra)

मुंबई सिटी (Mumbai City) का एरिया 157 वर्ग किलोमीटर है. यह महाराष्ट्र का सबसे छोटा जिला है. इसे साउथ मुंबई या पुरानी मुंबई भी कहा जाता है.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

निवाड़ी (Niwari) का 1,170 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल इसे मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला बनाता है. 1 अक्टूबर 2018 को टीकमगढ़ जिला इससे अलग हुआ था.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

भदोही (Bhadohi) यूपी का सबसे छोटा जिला है. यहां साउथ एसिया का सबसे ज्यादा कालीन बुनाई का उद्योग केंद्र होने के कारण इसे कालीन शहर भी कहा है. भदोही का क्षेत्रफल 1,015 वर्ग किलोमीटर है.

गुजरात (Gujarat)

डांग (Dang) जिले का एरिया 1,764 स्क्वायर किलोमीटर है, जो इसे गुजरात का सबसे छोटा जिला बनाता है. जिले का मुख्यालय आहवा है.

VIEW ALL

Read Next Story