...जब सोनिया ने दी शेख हसीना को 'झप्पी', मुस्कुराते रहे राहुल-प्रियंका

Sudeep Kumar
Jun 10, 2024

दिल्ली में बांग्लादेशी PM

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रि परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आईं हुईं हैं.

गांधी परिवार से मुलाकात

इस दौरान उन्होंने आज कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की.

गर्मजोशी से मुलाकात

मुलाकात की तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शेख हसीना और गांधी परिवार एक दूसरे से काफी गर्मजोशी से मिले.

दशकों पुराना संबंध

गांधी परिवार और शेख हसीना के परिवार का रिश्ता दशकों पुराना है. बांग्लादेश की आजादी में इंदिरा गांधी ने अहम भूमिका निभाईं थीं.

इंदिरा से भी सौहार्दपूर्ण रिश्ते

शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर रहमान के भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ काफी सौहार्दपूर्ण संबंध थे.

बांग्लादेश की आजादी

इंदिरा गांधी ने 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

सुरक्षित रहने आईं थीं भारत

शेखमुजीबुर रहमान की जब सैन्य विद्रोह में हत्या हुई तो उस समय गांधी परिवार ने ही शेख हसीना के परिवार को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई थी.

आडवाणी से मुलाकात

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत दौरे के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात की है.

पारिवारिक रिश्ता

शेख हसीना अपने पति और दो बच्चों के साथ पांच साल से अधिक समय तक दिल्ली में रहीं. इस वजह से उनका गांधी परिवार के साथ रिश्ता और भी ज्यादा खास है.

VIEW ALL

Read Next Story