रेलवे ट्रैक के किनीरे सी/फा और W/L क्यों लगे होते हैं?

Zee News Desk
Jun 11, 2024

भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है.

रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं भारतीय रेलवे में.

यात्रा के लिहाज से ये काफी सस्ता और सुगम है.

रेलवे से संबंधित कोई भी शब्द हो, उसके पीछे उसका अर्थ होता है, जैसे PNR.

रेल यात्रा करते समय आपकी नजर ट्रैक के किनारे लगे बोर्ड्स पर जरूर गई होगी.

सी/फा, W/L जैसे बोर्ड्स लगे होते हैं, कभी आपने सोचा कि इनका मतलब क्या होता है?

आईए जानते हैं दोनों का मतलब...

सी/फा और W/L ट्रेन के ड्राइवर को 'सीटी बजाओ फाटक' का संकेत देते हैं.

ये दोनों बोर्ड रेलवे क्रासिंग से 200-600 मीटर की दूरी में बनाए जाते हैं और इन्हें पीले रग से रंगा जाता है जिससे ये दूर से ही दिखाई दें.

VIEW ALL

Read Next Story