इन रेलवे स्टेशनों पर घूमती हैं आत्माएं व भूत, रात के अंधेरे में आती हैं रोने-चीखने की आवाजें
Chandra Shekhar Verma
Nov 04, 2023
भारत समेत दुनिया में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जिनको भूतिया माना जाता है.
इन रेलवे स्टेशन पर शाम होने के बाद लोग नजर नहीं आते हैं. अगर रात में यहां से कोई ट्रेन गुजरती है तो यात्री खिड़कियां बंद कर लेते हैं.
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में स्थित बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन पर एक लड़की का भूत घूमता है. ऐसी अफवाह थी कि इस स्टेशन पर एक ट्रेन दुर्घटना में एक लड़की की मौत हो गई थी. लोगों का कहना है कि अब वह यहां सफेद कपड़े पहने नजर आती है.
यूपी के प्रयागराज के पास नैनी का रेलवे स्टेशन स्थित है. लोगों का मानना है कि स्टेशन के पास आत्माएं भटकती रहती हैं और रात के समय रोने-चीखने की आवाजें आती हैं.
मुंबई स्थित मुलुंड स्टेशन को भूतिया रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है. लोगों का दावा है कि अक्सर यहां शाम के बाद चीखने-चिल्लाने और रोने की आवाजें सुनाई देती हैं.
आंध्र प्रदेश के चित्तूर रेलवे स्टेशन के आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां कई अजीब से घटना महसूस किए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले स्थित बड़ोग रेलवे स्टेशन डरावना और भूतिया माना जाता है. यहां के लोगों का मानना है कि जिस ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ोग ने यहां सुरंग का निर्माण कराया था, वहां अब उनकी आत्मा घूमती है.
ब्रिटेन के एडिसकोम्बे रेलवे स्टेशन की गिनती भी भूतिया स्टेशनों में होती है. लोगों का कहना है यहां ट्रेन ड्राइवर का भूत दिखता था.
शंघाई सबवे स्टेशन की लाइन 1 पर काओबाओ रोड सबवे स्टेशन बना है. यहां कभी ट्रेन खराब हो जाती है तो कभी रात में भूत का साया दिखता है.