पाकिस्तान-चीन में भी दमघोटू हालात, इन देशों की हवा सबसे साफ; नहीं है प्रदूषण
Shwetank Ratnamber
Nov 04, 2023
सबसे साफ हवा वाले देश जहां नहीं है प्रदूषण
दिल्ली वाले जहरीली हवा यानी एयर पॉल्युशन से परेशान है. पाकिस्तान के लाहौर समेत कई शहर और चीन के कई औद्धोगिक शहरों में वायु प्रदूषण से हाल बेहाल है.
यहां प्रदूषण का खतरा नहीं
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिक की रैंकिंग के मुताबिक फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी की हवा दुनिया भर के सभी शहरों से ज्यादा साफ है. इस शहर को एयर क्वालिटी के मामले में पहली रैंकिंग मिली है.
नंबर दो पर आईसलैंड
सबसे स्वच्छ वातावरण वाले देशों में दूसरे नंबर पर आईसलैंड (Iceland) है. यहां सालभर बेहद ठंड रहती है, और कमाई का जरिया टूरिज्म इंडस्ट्री ही है. फिर भी नो गंदगी और नो पॉल्युशन.
नॉर्वे, एस्टोनिया और स्वीडन
इस सूची में तीसरे नंबर पर स्वीडन है. जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स नॉर्मल रेंज में रहता है. चौथे पायदान पर एस्टोनिया और पांचवे पर स्वीडन है. जहां की हवा में जहरीली गैसें और पीएम जैसे कण न के बराबर हैं.
स्विटजरलैंड
साफ हवा के मामले में स्विटजरलैंड का नंबर 6ठा है.
डेनमार्क और ऑस्ट्रिया
डेनमार्क 7th रैंकिंग पर है. वहीं स्वच्छ हवा के मामले में ऑस्ट्रिया आठवें नंबर पर है.
9-10 वें नंबर पर ये देश
टॉप 10 के आखिरी दो देश लक्जमबर्ग और स्लोवेनिया हैं. जहां की एयर क्वालिटी आपको बीमार नहीं करेगी.
इन देशों में एयर पॉल्युशन नहीं है. लोग बिंदास खुश और स्वस्थ्य रहते हैं.
इन देशों की हवा साफ एकदम चकाचक है.
ये सभी दुनिया के सबसे कम प्रदूषित देश हैं. इसी तरह से वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक के डेटा में भी सबसे कम जहरीली हवा वाले देश यूरोप के ही हैं. ये आदर्श देश हैं. जहां वायु प्रदूषण से लोग बीमार नहीं पड़ते हैं.