सबसे ज्यादा वोटों से विधायकी जीतने वाले सुनील शर्मा कौन हैं? जो बनेंगे UP के मंत्री
Vinay Trivedi
Mar 05, 2024
सबसे बड़े अंतर से जीतने का रिकॉर्ड
बीजेपी विधायक सुनील शर्मा के नाम देश में सबसे बड़े अंतर से विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड है. सुनील शर्मा को 3 लाख 22 हजार 882 वोट मिले थे.
कितने वोटों से जीते सुनील शर्मा?
वहीं, दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अमरपाल शर्मा रहे थे. उन्हें 1 लाख 80 हजार 47 वोट मिले थे. सुनील शर्मा ने 2 लाख 14 हजार 835 वोटों से जीत पाई थी.
इंडिया बुक में दर्ज है नाम
सबसे ज्यादा मार्जिन से चुनाव जीतकर बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने रिकॉर्ड बनाया था. सुनील शर्मा का नाम इंडिया बुक का रिकॉर्ड में दर्ज है.
तोड़ा था अजित पवार का रिकॉर्ड
जान लें कि सुनील शर्मा गाजियाबाद की विधानसभा सीट से विधायक हैं. सुनील शर्मा ने वोटों के अंतर से जीत के मामले में अजित पवार का रिकॉर्ड तोड़ा था.
सुनील शर्मा बनेंगे मंत्री
जान लें कि यूपी में आज कैबिनेट विस्तार हो रहा है. चार नए मंत्री आज योगी कैबिनेट में शामिल हो गए हैं. इनमें बीजेपी विधायक सुनील शर्मा का भी नाम है.
सुनील शर्मा आज लेंगे शपथ
बीजेपी विधायक सुनील शर्मा को फोन करके लखनऊ में बुलाया गया है. सुनील शर्मा आज शाम 5 बजे राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे.
तीन बार के विधायक हैं सुनील शर्मा
गौरतलब है कि सुनील शर्मा तीन बार के विधायक हैं. सुनील शर्मा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है.
बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं सुनील शर्मा
सुनील शर्मा को पश्चिमी यूपी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा माना जाता है. इसके अलावा जब सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड बना तो उनकी साख और भी बढ़ गई.
योगी कैबिनेट में क्या होगी भूमिका?
हालांकि, अब सबसे ज्यादा नजर इस बात पर है कि सुनील शर्मा को कौन सा मंत्रालय मिल सकता है. योगी कैबिनेट में उनकी क्या भूमिका होगा.