कौन था इतिहास का सबसे बेशर्म मुगल शासक?

Jun 06, 2023

मुगल साम्राज्य ने कई सालों तक भारत पर राज किया था.

मुगल साम्राज्य में कई ऐसे राजा थे, जिनकी अपनी कहानी, ताकर और कमजोरी थी.

औरंगजेब को अक्सर अपनी नीतियों और धार्मिक की कट्टर सोच के लिए जाना जाता था.

औरंगजेब ने अपने राज में सख्त इस्लामी नियम को लागू करवाया था.

मुही-उद-दीन मुहम्मद, जिसे आमतौर पर औरंगजेब और आलमगीर के नाम से भी जाना जाता है.

मुही-उद-दीन मुहम्मद छठे एवं आखिरी सबसे ताकतवर मुगल सम्राट था.

औरंगजेब ने लगभग 49 सालों की अवधि के लिए पूरे भारतीय उपमहाद्वीप पर शासन किया था.

भारत में मुगल शासकों में सबसे क्रूर औरंगवेब था.

हिन्दुस्तान के इतिहास के सबसे जालिम शासक जिसने, अपने पिता को कैद किया, अपने सगे भाइयों और भतीजों की बेरहमी से ह्त्या की, गुरु तेग बहादुर का सर कटवाया.

VIEW ALL

Read Next Story