चांदनी चौक को कहां से मिला ये अनोखा नाम?

Zee News Desk
Jun 06, 2023

चांदनी चौक का निर्माण शाहजहां के शासन काल में हुआ था.

चांदनी चौंक को 17वीं सदी में बनाया गया था.

शाहजहां की बेटी जहान आरा को खरीदारी का बड़ा शौक था.

जहान आरा की वजह से ही चांदनी चौक को बनवाया गया था.

शाहजहां ने चांदनी चौक को चौकोर आकार में बनवाया था.

लेकिन इसे आधे चांद की शक्ल देने की पूरी कोशिश थी.

बाजार के बीच में यमुना के पानी से भरा एक तालाब था.

तालाब का पानी चांद की रौशनी से जगमगाता था.

इसी वजह से इसका नाम चांदनी चौक रखा गया था.

हालांकि, साल 1950 में तालाब की जगह घंटा घर बना दिया गया.

VIEW ALL

Read Next Story