मुगल हरम के किस्से आपने कई किताबों में पढ़े होंगे.

Nov 20, 2023

मुगल हरम बादशाह के लिए एक ऐसी जगह थी. जब वो चाहे अपना मन बहलाने के लिए आ जा सकते थे.

लेकिन अपनी इस स्टोरी में हम आपको उस बात को बताने जा रहे है जिसके बारे में आप नहीं जानते.

क्या आपको पता है मुगल शासन काल के हरम में खाना कैसे पकाया जाता था.

हरम में एक सबसे अलग एक जगह बनाई जाती थी, जिसे रसोइया कहा जाता था.

रसोइया हरम के सभी कमरों से बहुत अलग बनाई जाती थी. क्योंकि वहां पर रोज का खाना पकाया जाता था.

मुगल शासन काल में बिजली या गैस की कोई व्यवस्था नहीं हुआ करती थी.

उस समय वो लकड़ी को जला कर खाना पकाया जाता था.

खाने को बनने में कई घंटो का समय लगता था, जिससे सभी को खाना मिल सके.

उस रसोइया में कई तरह के पकवान भी बनाए जाते थे.

VIEW ALL

Read Next Story