Mughal Harem: मुगलों के शासन काल से जुड़े कई रहस्य अब बेपर्दा हो रहे हैं. मुगल हरम के बारे में हर कोई जानना चाहता है. मुगल हरम बादशाहों और शहजादों का अय्याशी का अड्डा हुआ करता था.

Zee News Desk
May 02, 2023

मुगल हरम की चर्चा हो और मुगल बादशाह शाहजहां का नाम न लिया जाए, ऐसा नहीं हो सकता है. एक वक्त था जब शाहजहां हमेशा नशे में चूर रहता था और उसके आसपास महिलाएं ही होती थीं.

शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में ताजमहल बनवाया था. इतिहासकारों की मानें तो यह भी सच है कि शाहजहां के जीवन में न जाने कितनी औरतें आईं.

इतिहासकारों ने ये सवाल भी उठाए हैं कि क्या शाहजहां वाकई में मुमताज से मोहब्बत करता था? ऐसा इसलिए कि शाहजहां औरतों और अंगूर से बनी शराब का शौकीन था.

इतालवी यात्री और दाराशिकोह के करीबी रहे मनूची ने लिखा है कि शाहजहां सिर्फ एक चीज की फिक्र करता था, वो थी बला की खूबसूरत महिलाओं की तलाश.

इस बात का समर्थन फ्रांसीसी इतिहासकार फ्रांस्वा बर्नियर ने भी किया है. बर्नियर की मानें तो महिलाएं शाहजहां की सबसे बड़ी कमजोरियों में से एक थीं.

कई इतिहासकार ने शाहजहां के बारे में यह भी कहा है कि उसके मुमताज महल की बहन फरजाना बेगम से भी बहुत करीबी रिश्ते थे. फरजाना उस वक्त शादीशुदा थी.

बाद में फरजाना शाहजहां की रखैल बन गई थी. मनूची ने भी इसकी पुष्टि की है. यह बात इसलिए कही जाती है क्योंकि शाहजहां के बेटे दारा शिकोह और फरजाना के बेटे की सूरत एक-दूसरे से काफी मिलती थी.

इतिहासकारों की कृतियों में यह भी सामने आया है कि शाहजहां के खलीलउल्लाह खान और जफर खान की पत्नियों से भी अवैध संबंध थे.

शाहजहां औरतों का इस कदर दीवाना था कि उसने अपने साले की पत्नियों के साथ भी संबंध बनाए थे. उसका हरम औरतों से भरा पड़ा था.उसे अकबराबादी महल और फतेहपुरी महल के हरम की रखैल बहुत पसंद थीं.

VIEW ALL

Read Next Story