जिंदगी भर पीता रह गया गंगाजल ये मुगल राजा

Zee News Desk
Jun 12, 2024

मुगलों ने लगभग पूरे भारत पर कई सदियों तक राज किया.

वो काफी क्रूर थे जिसकी वजह से वो हमेशा हिंदुओं पर अत्याचार किया करते थे.

लेकिन मुगलों में ही एक राजा ऐसा हुआ जिसने इस कट्टरता को चुनौती दी और सेकुलर धर्म की शुरुआत की.

अकबर को एक ऐसा शासक माना जाता है जिसने मुगल साम्राज्य की व्यवस्था ही पलट दी थी.

अकबर अपनी जिंदगी में कई हिंदू तीर्थ स्थलों पर गया जैसे पूर्णागिरी, मथुरा.

लेकिन एक बात है जो बहुत ही कम लोगों को मालूम है.

अकबर ने पूरी जिंदगी सिर्फ गंगाजल ही पिया.

ऐतिहासिक स्रोतों के अनुसार गंगा की शुद्धता और उससे मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों को देखते हुए अकबर ने पूरी जिंदगी गंगाजल पिया.

लाहौर को अपनी राजधानी बनाने के बाद अकबर के लिए हरिद्वार से लाहौर गंगाजल ले जाया जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story