सफेद टाइगर तो जानते हैं, लेकिन क्या पीले और काले टाइगर के बारे में ये बाते जानते हैं आप?

Jun 12, 2024

ब्लैक, येलो और व्हाइट टाइगर में होते हैं ये प्रमुख अंतर

रंग

तीनों टाइगर सबसे अपने- अपने रंग की वजह से भी अलग होते हैं. जहां इन तीनों टाइगर में धारियां भी दिखाई देती हैं.

प्राचुर्यता

काले टाइगर काफी दुर्लभ होते हैं. वहीं सफेद टाइगर प्राकृतिक रूप से दुर्लभ तो होते हैं, लेकिन कैप्टिव ब्रीडिंग में अधिक मिलते हैं. वहीं पीले टाइगर सबसे आम होते हैं.

स्थान

काले टाइगर सामान्यतः भारत के जंगलों में देखे जाते हैं. वहीं पीले टाइगर नेपाल, भूटान और बांग्लादेश सहित अन्य क्षेत्रों के साथ भारतीय उपमहाद्वीप में भी देखे जाते हैं. सफेद टाइगर ज्यादातर चिड़ियाघरों में दिखते हैं.

आंखों का रंग

काले और पीले टाइगर की आंखों का रंग सुनहरा या हरा होता है. हालांकि सफेद टाइगर की आंखें नीली होती हैं.

स्किन

काले टाइगर की त्वचा काली होती है, लेकिन पीले टाइगर की त्वचा सामान्य होती है और पीले फर के नीचे काली धारियां होती हैं. वहीं सफेद टाइगर की त्वचा लाइटर टोन की होती है.

सामाजिक दृष्टि

काले टाइगर दुर्लभता के चलते महत्वपूर्ण होते हैं. वहीं पीले टाइगर को बचाने का काफी प्रयास किया जा रहा है. साथ ही सफेद टाइगर कैप्टिव ब्रीडिंग में काफी आकर्षक हैं.

प्रतीक

काले टाइगर को दैवीय या रहस्यमयी जीव माना जाता है. वहीं पीले टाइगर पारंपरिक तथा शक्तिशाली माने जाते हैं. साथ ही सफेद टाइगर शक्ति और रहस्य का प्रतीक है.

VIEW ALL

Read Next Story