ये हैं यूपी की सबसे डरावनी जगहें!

Saumya Tripathi
Oct 12, 2023

उत्तर प्रदेश भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. यहां आपको भारत के इतिहास की कई झलक देखने को मिल जाएगी.

यही वजह है कि यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं लेकिन यहां पर कई ऐसी भूतिया जगहें भी हैं जहां लोग आने से कतराते हैं.

फिनिक्स शू फैक्ट्री-

फिनिक्स शू फैक्ट्री के बारे में बताया जाता है कि यहां पर एक बार आग लग गई थी जिसमें दो सौ से अधिक महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी.

इसके बाद इस जगह को हॉन्टिड मानने लगे. लोगों की कहना है यहां पर शाम होते औरतों और बच्चों के जोर-जोर से चिल्लाने और रोने की आवाजें आती हैं.

ओइल हाउस-

ओइल हाउस भी यूपी के हॉटेन्ड प्लेस में से एक है, लोगों का कहना है कि यहां पर ब्रिटिश लोगों की आत्मा घूमती है.

इसके पीछे की वजह ये है कि यहां ब्रिटिशकाल में अंग्रेजों ने हमला किया था. तब यहां के कुंए में अंग्रेजों सिपाहियों को मार-मार कर फेंक दिया गया था जिनकी आत्मा यहां भटकती रहती है.

गंगा बैराज-

कानपुर का गंगा बैराज भी यूपी की भूतिया जगह में शामिल है. कहा जाता है कि जिन लोगों यहां पर आकाल मृत्यु हुई है उनकी आत्मा यहां घूमती रहती है.

जीपी ब्लॉक-

जीपी ब्लॉक मेरठ शहर में है. जहां लोग शाम होने के बाद जाने से डरते हैं.

दरअसल यहां एक बंगला है जिसे लोग भूतिया बताते हैं. कहा जाता है कि यहां पर लाल रंग की साड़ी पहने हुए एक औरत दिखाई देती है.

VIEW ALL

Read Next Story