भारत के इन शहरों में होते हैं महिलाओं के प्रति सबसे ज्यादा अपराध, जानें कहीं आपका इलाका भी तो नहीं है शामिल

Zee News Desk
Jul 15, 2024

Delhi

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम दिल्ली शहर का है. यहां महिलाओं के प्रति क्राइम रेट 1,859 प्रति 100,000 व्यक्ति है.

Surat

गुजरात का ये शहर लिस्ट में दुसरते नाम पर है. यहां क्राइम रेट 1,675 प्रति 100,000 व्यक्ति है.

Kochi

इस शहर का क्राइम रेट 1,604 प्रति 100,000 व्यक्ति है जो दिखाता है कि कितनी संख्या में महिलाओ पर जुर्म होते हैं.

Ahmedabad

यहां क्राइम रेट 1,519 प्रति 100,000 व्यक्ति है. इनमें ज्यादातर मामले महिलाओं के प्रति अन्याय से जुड़े होते हैं.

Chennai

चेन्नई का क्राइम रेट 1325 प्रति 100,000 व्यक्ति है. इसमें कुछ मामले महिलाओं का पीछा करना और घरेलू उत्पीड़न शामिल है.

Indore

मध्य प्रदेश का शहर इस लिस्ट में 6 नंबर है. इसका क्राइम रेट 1,109 प्रति 100,000 व्यक्ति है.

Jaipur

यहीं जयपुर शहर इस लिस्ट में 7 नंबर है. इसका क्राइम रेट है 1,026 प्रति 100,000 व्यक्ति है. इसमें महिलाओं के प्रति छेड़छाड़ और उत्पीड़न के मामले शामिल हैं.

Nagpur

इसका क्राइम है 892 प्रति 100,000 व्यक्ति है. ये महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए चिंताजनक है.

Patna

बिहार का शहर पटना इस लिस्ट में 9 नंबर है. इसका क्राइम 873 प्रति 100,000 व्यक्ति है.

Ghaziabad

इस लिस्ट में 10 नंबर है गाजियाबाद. यहां क्राइम रेट 699 प्रति 100,000 प्रति व्यक्ति है.

रिपोर्ट- National Crime Records Bureau (NCRB)

VIEW ALL

Read Next Story