ये हैं भारत की सबसे भूतिया और डरावनी जगहें, जहां दिन में भी अकेले जाने से डरते हैं लोग
Sumit Rai
May 20, 2023
भूतिया और डरावनी जगहें
भारत में घूमने के लिए कई खूबसरत जगह हैं, लेकिन इन जगहों में से कुछ जगह ऐसी हैं जो काफी डरावनी हैं और जहां लोग दिन में भी जाने से डरते हैं. कुछ जगहें तो ऐसी भी हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोग जानते भी नहीं हैं.
भानगढ़, राजस्थान
राजस्थान के अलवर क्षेत्र में स्थित भानगढ़ किला सबसे डरावनी जगहों में से एक है. इसे इतना खतरनाक माना जाता है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने भानगढ़ किले में अंधेरा होने के बाद किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा रखी है.
कुलधरा गांव, राजस्थान
राजस्थान का कुलधरा गांव दुनियाभर के सबसे भूतिया गांवों में से एक है, जहां 200 साल से ज्यादा समय से कोई नहीं रहता है. कुलधरा गांव के संरक्षण अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा किया जाता है और गांव में आप रोजाना सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक घूमने के लिए जा सकते हैं.
कुर्सियांग, पश्चिम बंगाल
दार्जिलिंग के कुर्सियांग में विक्टोरिया बॉयज हाई स्कूल और डॉव हिल गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल को अनगिनत आत्माओं का निवास स्थान माना जाता है और कहा जाता है कि रात को उनकी आवाज यहां गलियारों में गूंजती है.
जटिंगा, असम
असम के दिमा हासो जिले की पहाड़ी में एक ऐसी जगह है, जहां हजारों पक्षी आत्महत्या कर लेते हैं. असम की जटिंगा घाटी पक्षियों का सुसाइड पॉइंट के तौर पर मशहूर है. इस वजह से जटिंगा गांव को काफी रहस्यमयी माना जाता है.
मालचा महल, दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रायसीना हिल्स के पास चाणक्यपुरी एरिया में स्थित मालचा महल को भूतिया माना जाता है. अब यह महल खंडहर हो गया है और चमगादड़ों के रहने का अड्डा बन गया है.
डुमास बीच, गुजरात
अरब सागर तट पर गुजरात के डुमास बीच पर काली रेत लंबे समय से विभिन्न रहस्यों से जुड़ी हुई हैं. कहा जाता है कि बीच पर कुछ अदृश्य शक्तियां जश्न मनाती हैं, जो इंसानों से अलग हैं. शाम ढलने के बाद इस बीच पर इंसानों का आना मना है.
बॉम्बे हाई कोर्ट
बॉम्बे हाई कोर्ट के वकीलों का कहना है कि यहां की अदालतों में से एक में एक प्रतिशोधी पीड़ित आत्मा का साया है जो हर हत्या के मुकदमे के दौरान अभियुक्त को अदालत कक्ष में प्रवेश करने से रोकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सिलसिला करीब तीन दशक से चल रहा है.
अग्रसेन की बावली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित अग्रसेन की बावली को भी भूतिया जगहों में माना जाता है. कहा जाता है कि इस बावली में जब लोग पानी लेने जाते थे, तब वहां कुछ अदृश्य शक्तियां उन्हें अपनी ओर खींचती थीं और यहां कई लोगों की मौत हुई थी.