Indian Railway

भारतीय रेलवे की तमाम जानकारियों की कड़ी में आइए जानते हैं कि एक ट्रेन में अधिकतम कितने कोच हो सकते हैं. यह संख्या पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी ट्रेन दोनों के लिए अलग-अलग है.

Gaurav Pandey
Apr 02, 2023

Indian Railway

दरअसल, वैसे तो भारत में तमाम छोटी और लंबी ट्रेनें भी चलती हैं. लेकिन पैसेंजर यानी कि यात्री ट्रेन में 24 डिब्बों से ज्यादा डिब्बे नहीं लगाए जा सकते हैं.

Indian Railway

वहीं अगर मालगाड़ी की बात करें तो मालगाड़ी वाली ट्रेनों में 58 से ज्यादा डिब्बे नहीं लगाए जा सकते हैं.

Indian Railway

इसके कारण भी बताए गए हैं. ट्रेन के लिए मेन लाइन और लूप लाइन दो प्रकार की लाइन होती है.

Indian Railway

मेन लाइन पर ट्रेन चलती है और लूप लाइन पर खड़ी होती है. एक लूप लाइन की लंबाई 650 मीटर होती है.

Indian Railway

एक पैसेंजर ट्रेन की लंबाई 24 डिब्बों और इंजन के साथ 650 मीटर तक होती है, जिससे वह आसानी से इस लूप लाइन पर आ जाती है.

Indian Railway

उधर मालगाड़ी के लिए यह नियम 58 डिब्बों का होता है, उनके डिब्बों की लंबाई कम होती है.

Indian Railway

मालगाड़ी 58 डिब्बों और इंजन को मिलाकर 650 मीटर से अधिक नहीं होती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story