इन दो चीजों पर खास नजर रखते थे मुगल हरम के किन्नर

May 31, 2023

मुगल हरम में किन्नरों को ख्वाजासरा भी कहा जाता था.

मुगल काल के हरम में सभी की नज़रे किन्नर को ज्यादातर रहती थी. किन्नरों पर शाही हरम में कई जिम्मेदारी होती थी.

अकबर के समय में किन्नर एक तरीके से सत्ता के केंद्र बन गए थे. इसी बीच मुगल हरम को अलग- अलग हिस्सों में बांटा गया था.

शाही हरम की पूरी रखवाली किन्नरों को दी गई थी. शाही हरम में किन्नरों को एक सुरक्षा घेरा हुआ करता था.

किन्नरों को एक और खास जिम्मेदारी थी. किन्नर तय करते थे कि हरम में किसकी एंट्री होगी और किसकी नहीं.

अकबर के शासन काल में एतिमाद खान का किन्नर बहुत ताकतवार था.

एतिमाद खान के पास सिक्योरिटी से लेकर वित्त जैसी जिम्मेदारी भी थी.

एतिमाद खान शाही हरम की सुरक्षा के अलावा अकबर के लिए जासूसी का भी काम करते थे.

मुगल हरम में एक ऐसी गुप्त जगह थी. जहां सियासत हुआ करती थी.

किन्नर उन सभी सियासत पर अपनी आंखें जमा कर रखते थे.

VIEW ALL

Read Next Story