दिल्ली से दूर बनाया गया औरंगजेब का मकबरा, जानिए क्यों?

Zee News Desk
May 31, 2023

क्रूर औरंगजेब

औरंगजेब की क्रूरता से दिल्ली की जनता तब वाकिफ हुई, जब उसने अपने भाई दारा शिकोह के मरने के बाद उसके शरीर को दर्दनाक सजा दी थी.

औरंगजेब की कब्र

क्या आप जानते हैं? औरंगजेब को मरने के बाद कहां दफनाया गया था.

खुल्दाबाद शहर में है कब्र

औरंगजेब का मकबरा दिल्ली के बजाय महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से 25 किलोमीटर दूर स्थित खुल्दाबाद शहर में मौजूद है.

औरंगजेब का मकबरा

जब आप इस शहर में एंट्री करते हैं, तब दाईं तरफ औरंगजेब का मकबरा दिखाई देता है.

ASI की देख-रेख में मकबरा

इस मकबरे को ASI की देख-रेख में रखा गया है और इसे बेहद साधारण तरीके से बनवाया गया है.

बहुत साधारण मकबरा

इसकी सरलता के पीछे औरंजेब का ही एक आदेश है. उसने कहा था कि उसका मकबरा बहुत साधारण होना चाहिए.

'सब्जे' का पौधा

औरंगजेब के मकबरे में कब्र के ऊपर कोई छत नहीं है और कब्र पर एक 'सब्जे' का पौधा लगा हुआ है.

संत जैनुद्दीन के पास ही दफ्न

मरने से पहले औरंगजेब ने अपनी वसीयत में लिखा था कि उसे सूफी संत सैयद जैनुद्दीन के पास ही दफ्न किया जाए.

दिल्ली से दूर कब्र

अपनी वसीयत में औरंगजेब ने अपनी मौत को लेकर कई बातें लिखी थीं. उसी के अनुसार उसकी क्रब दिल्ली से दूर बनाई गई.

VIEW ALL

Read Next Story