सहस्त्र ताल... दो झीलों से घिरा वो इलाका जहां पहुंचना जंग जीतने जैसा!

Zee News Desk
Jun 07, 2024

उत्तराखंड में हाल में सहस्रताल ट्रैक पर नौ ट्रैकरों की मौत हो गई. इसके बाद इस जगह की चर्चा है

असल में बेंगलुरू के रहने वाले नौ ट्रैकरों के शव सहस्त्रताल ट्रैक से पांच और छह जून को बाहर निकाले गए जबकि 13 अन्य ट्रैकरों को बचा लिया गया

वैसे तो उत्तराखंड में ट्रैकिंग अभियानों के दौरान दुर्भागयपूर्ण रूप से मौतें हो जाती हैं. लेकिन फिर भी सावधानी जरूर बरतनी चाहिए.

बताया गया कि मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल पर कर्नाटक और महाराष्ट्र के ट्रैकर का 22 सदस्यीय दल ट्रैकिंग पर गया था

तीन जून को अचानक आए बर्फीले तूफान की चपेट में आने के कारण रास्ता भटक गया था

अत्यधिक ठंड के कारण उसके नौ सदस्यों की मृत्यु हो गयी

4100-4400 मीटर की उंचाई पर स्थित ट्रैक पर दल के कुछ सदस्यों की मौत होने और अन्य के फंसे होने की सूचना चार जून की शाम को मिली

इसके बाद रेस्क्यू चलाया गया. जमीनी और हवाई बचाव अभियान की तैयारियां शुरू की गयीं

दिल्ली से सहस्त्रताल महज ढाई सौ किमी पर है. यहां बस से जाया जा सकता है. लेकिन खतरनाक जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story