भारत के वे राज्य, जहां शराब पीने में पुरुषों को टक्कर दे रही महिलाएं

Devinder Kumar
Jun 07, 2024

शराब का चलन

लोगों के बदलते लाइफस्टाइल की वजह से देश में शराब का सेवन भी बढ़ता जा रहा है.

महिलाएं भी पीछे नहीं

वाइन पीने में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. कई ऐसे राज्य हैं, जहां महिलाएं पानी की तरह शराब गटकती हैं.

ये हैं वजहें

उनके शराब पीने की वजह बदलती लाइफस्टाइल, ठंडा मौसम और विदेशी पर्यटक हैं.

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल में होने वाली शराब की खपत में सबसे ज्यादा 24.2 पर्सेंट हिस्सा महिलाओं का है.

सिक्किम

शराब पीने के मामले में दूसरे नंबर पर सिक्किम है, जहां 16.2 फीसदी वाइन महिलाएं पीती हैं.

असम

असम इस लिस्ट में असम तीसरे नंबर पर आता है. वहां पर 7.3 फीसदी शराब महिलाओं द्वारा पी जाती है.

तेलंगाना

तेलंगाना 6.7 प्रतिशत शराब खपत के साथ चौथे नंबर पर है. यहां पर वाइन पीने का लेडीज में क्रेज है.

झारखंड

झारखंड में 6.1 प्रतिशत शराब महिलाएं पी जाती हैं. धीरे- धीरे वहां यह ट्रेंड बढ़ रहा है.

अंडमान- निकोबार

अंडमान- निकोबार में 5 फीसदी शराब महिलाओं द्वारा पी जाती है. इनमें अधिकतर विदेशी होती हैं.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भी यह ट्रेंड बढ़ता दिख रहा है. वहां पर 4.9 फीसदी शराब महिलाएं पी जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story