इन राज्यों के स्वागत करने का अलग है स्टाइल, जानिए वड़क्कम से लेकर खम्मा घणी तक का मतलब!

Zee News Desk
Jul 16, 2024

अपनी पहचान

हर जगह की अपने कल्चर, बोली और कपड़ों से एक अलग पहचान होती है.

स्वागत करने का तरीका

ऐसे ही उनके स्वागत करना का तरीका भी बाकियों से थोड़ा हटके होता है.

आइए जानते हैं क्या हैं उनके अलग स्टाइल का मतलब

राम राम

यूपी बिहार और हरियाणा में ज्यादातर लोग 'राम राम बोलकर स्वागत करते हैं. हाल ही में वायरल फिटनेस फ्रीक अंकित बयानपूरिया को ये बोलते सुना होगा - राम राम भाई सारया ने.

नमस्ते

स्वागत करने के सबसे अधिक यूज होने वाले स्टाइल में 'नमस्ते' आता है. इसके इस्तेमाल भारत के लगभग हर हिस्से में किया जाता है.

जूली

यह लद्दाख और हिमाचल के लोग नमस्कार या हेलो बोलने के लिए करते हैं. नौसेना ने जागरुकता बढ़ाने और लद्दाख के लोगों से जुड़ने के लिए 2023 में 'जूली लद्दाख' नाम से एक कार्यक्रम भी शुरू किया था.

आदाब

मुस्लिम समुदाय के लोग आदाब कहकर एक दूसरे को नमस्कार करते हैं. इसमें हथेली को ऊपर किए हुए हाथ उठाकर अपने माथे तक ले जाते हैं.

वड़क्कम

वड़क्कम दक्षिण भारत के स्वागत करने के सबसे पुराने स्टाइल में से एक है. जिसका साउथ के लोग अभी भी इस्तेमाल करते हैं.

खम्मा घणी

खम्मा घणी का मतलब होता है कुछ भी नया शुरू करने से पहले भूल चूक माफ करें. राजस्थान में आपने लोगों के ये बोलते हुए सुना होगा. इसमें खम्मा का क्षमा और घणी का मतलब बहुत सारा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story