जिस इंसान की मौत पास होती है, उसकी आंखों, स्किन, श्वसन तंत्र और शरीर में तेजी से बदलाव आता है.
कुछ लक्षण इतने साफ होते हैं कि आसानी से देखकर पता चल जाता है कि मौत कब तक होगी.
मरने वाला बार-बार अपनी आंखों को ज्यादा समय के लिए बंद करने लगता है. वहीं, आंखें कई बार उसकी आंख आधी बंद होती हैं.
फेस की मांसपेशियां भी बहुत रिलैक्स नजर आने लगती हैं. सांस की गति में भी बदलाव हो जाता है.
दरअसल, सांस लेते समय आवाज भी आने लगते है. मरने से पहले उसकी स्किन भी पीली पड़ने लगती है.
कई बार ऐसा महसूस होता है कि सांस लेने के बाद कुछ सेकेंड्स तक नहीं ली. सांस लेने और छोड़ने के बीच बहुत गैप हो जाता है.
ऐसे में परिजनों को लगता है कि उन्होंने देह त्याग दिया. कई बार ऐसे लोग एक मिनट में 2 से 3 बार सांस लेते हैं.