जनता को मिलने वाले हैं ये धांसू एक्सप्रेसवे, बदल जाएगी देश की सूरत

Sudeep Kumar
Jun 14, 2024

भारत में एक्सप्रेसवे

आने वाले वर्षों में भारतमाला परियोजना के तहत कई ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड राष्ट्रीय राजमार्ग कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

लगभग 1350 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के चालू हो जाने के बाद सिर्फ 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई और मुंबई से दिल्ली जाया जा सकता है.

बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे

इस एक्सप्रेसवे के चालू हो जाने के बाद दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर सिर्फ 2 घंटा रह जाएगा.

वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे

612 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को कवर करेगा.

हैदराबाद-विशाखापत्तनम एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेसवे 2024 के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है.इस परियोजना की लागत लगभग 2,600 करोड़ रुपये है.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेसवे यूपी और उत्तराखंड को कवर करते हुए दिल्ली और देहरादून के बीच के यात्रा के समय को 2.5 घंटे तक कम कर देगा.

सूरत-नासिक-सोलापुर एक्सप्रेसवे

नासिक-अहमदनगर-सोलापुर एक्सप्रेसवे गुजरात और महाराष्ट्र से होकर 730 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे

सरकार का दावा है कि इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से दिल्ली से कटरा का सफर सिर्फ 6 घंटे में हो जाएगा.

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेज गति से चल रहा है. इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 525 किलोमीटर होगा.

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 63 किलोमीटर होगा. इससे यात्रा के समय में 30 मिनट से अधिक की कटौती होने की उम्मीद है.

VIEW ALL

Read Next Story