वंदे भारत ट्रेन बनने की इनसाइड स्टोरी! स्पेन की टैल्गो से आधी कीमत में बनाकर किया कमाल
Vinay Trivedi
Apr 13, 2023
किसने दिया मॉडर्न ट्रेन बनाने का आइडिया?
वंदे भारत ट्रेनों की संख्या अब भारत में 14 तक पहुंच गई है. इस मॉडर्न ट्रेन को भारत में ही बनाया गया है. भारतीयों को अपनी एक मॉडर्न ट्रेन बनाने का आइडिया कैसे आया? आइए इसके बारे में जानते हैं.
वंदे भारत ट्रेन बनने की इनसाइड स्टोरी
बीते कुछ सालों में भारतीय रेलवे में कुछ बड़े बदलाव दिखे हैं, जिनमें से एक रेलवे ट्रैक पर दौड़ती वंदे भारत ट्रेन है. उत्तर से लेकर दक्षिण के कई शहरों में वंदे भारत ट्रेन चलती है, इसके निर्माण की इनसाइड स्टोरी दिलचस्प है.
कौन है वंदे भारत ट्रेन का जनक?
बता दें कि सुधांशु मणि को वंदे भारत ट्रेन का जनक कहा जाता है. सुधांशु मणि कह चुके हैं कि ऐसी ट्रेन बनाना उनका सपना था. साल 2016 में इसे बनाने का काम शुरू हुआ और 18 महीने के भीतर पूरा भी कर लिया गया.
कैसे पिच किया गया वंदे भारत का आइडिया?
दरअसल, पहले भारत में स्पेन की टैल्गो ट्रेन लाने की बात की जा रही थी. टैल्गो ट्रेन का भारत में ट्रायल भी हुआ था, लेकिन भारतीय रेलवे के साथ डील नहीं हो पाई. फिर भारत में ही स्वदेशी रूप से ट्रेन 18 विकसित करने का आइडिया पिच किया गया.
जब भारतीयों ने रच दिया इतिहास
जान लें कि ट्रेन 18 का नाम ही बाद में वंदे भारत पड़ा. ट्रेन 18 को तमिलनाडु में चेन्नई के आईसीएफ में बनाया गया. कमाल की बात ये है कि भारत में इसे टैल्गो की लगभग आधी कीमत में ही तैयार कर लिया गया.
भारत में बनी टैल्गो के टक्कर की ट्रेन
गौरतलब है कि स्पेन की टैल्गो ट्रेन के 10-12 डिब्बों की कीमत 200 करोड़ रुपये थी. लेकिन जब डील नहीं हो सकी तो भारतीयों ने इतिहास रच दिया और देश में टैल्गो की टक्कर की ट्रेन 18 तैयार कर ली.
टैल्गो की आधी कीमत में ट्रेन 18 हुई तैयार
भारतीय रेलवे ने सोचा कि जितने में कोई विदेशी मॉडर्न ट्रेन भारत लाएंगे, उसकी आधी या एक तिहाई कीमत में ही देश में ट्रेन तैयार की जा सकती है. इंडियन रेलवे ने ट्रेन 18 के निर्माण में 100 करोड़ की लागत का अनुमान जताया है. बाद में यह 98 करोड़ में बना ली गई.
स्वदेशी रूप से विकसित की गई ट्रेन
जान लें कि वंदे भारत ट्रेन को भारत में साल 2019 में लॉन्च किया गया था और 4 साल के भीतर देश में 14 वंदे भारत ट्रेन ट्रैक पर दौड़ने लगी हैं. इसकी डिजाइनिंग से लेकर इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग का सारा काम भारत में ही हुआ है.
तमाम मॉडर्न सुविधाओं से लैस है वंदे भारत
बता दें कि वंदे भारत ट्रेन तमाम मॉडर्न सुविधाओं से लैस है. इसमें जीपीएस बेस्ड पीआईएस से लेकर रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम तक है. यह रेलवे ट्रैक पर अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है.