थाली में बेटों के कटे सिर देख बूढ़े बादशाह के मुंह से निकले थे ये अल्फाज? अंग्रेजों से कही थी ये बात

Ritika
Jul 11, 2023

19वीं सदी

मुगल बादशाहो के कई ऐसे भी राज हैं जिससे लोग अभी तक अंजान हैं 19वीं सदी तक आते-आते बेहद ही कमजोर हो गए थे.

हुमायूँ के मकबरा में शरण

आपको बता दें बादशाह बहादुर शाह जफर ने हुमायूँ के मकबरा में शरण ली थी.

बेहद सहम गए

तब उनको अंग्रेजों ने चारों तरफ से घेर लिया था और वो बेहद सहम गए थे.

20 सितंबर 1857

तब फिर 20 सितंबर 1857 को बादशाह को गिरफ्तार कर लिया गया था.

खूनी दरवाजे

और फिर ये हुआ था हडसन से अगले दिन ही दिल्ली के खूनी दरवाजे पर जफर के बेटों को गोलियों से उड़ा दिया था.

परिवारों को मौत के घाट

जफर के सभी परिवारों को मौत के घाट उतार दिया था चाहे बेटें को या कोई और.

मारा पीटा

बादशाह बहादुर शाह जफर पर भी कई तरह से मारा पीटा भी था.

कई मुकदमें

बहादुर शाह जफर पर कई मुकदमें हुए और उसी बीच एक थाल लाया गया था.

तुम हार गए और हिन्दुस्तान जीत गया

उस थाल में बहादुर शाह जफर के बेटों के सिर काटे हुए रखे थे बादशाह ने कहां तुम हार गए और हिन्दुस्तान जीत गया.

VIEW ALL

Read Next Story