क्या होता है सांप के जहर का नशा, जानें ये कितना खतरनाक?

Zee News Desk
Nov 03, 2023

रेव पार्टियों में सांप के जहर की मांग बढ़ी

कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि दिल्ली की रेव पार्टियों में सांप के जहर की मांग बढ़ती जा रही है.

सीधे सांप से कटवाकर नशा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की रेव पार्टियों में सीधे सांप से कटवाकर नशा करने का चलन बढ़ता जा रहा है.

ड्रग्स लेने वाले लोग बहुत पसंद

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सांप के जहर से जो नशा होता है, वो एक नए तरह का नशा है जिसे ड्रग्स लेने वाले लोग बहुत पसंद करते हैं.

सांप के जहर का पार्टियों में प्रभाव बढ़ा

सांप के जहर ने पिछले कुछ सालों से पार्टियों में अपना प्रभाव बढ़ा लिया है, हालांकि अभी इसके ग्राहक बहुत कम हैं.

सीधे सांप से डसवाना

सांप के जहर का आसानी से मिलना बहुत मुश्किल है इसलिए कुछ लोग तो नशे के लिए सीधे सांप से डसवाने को भी तैयार रहते हैं.

दोबारा नशे के लिए परेशान होते हैं नशेड़ी

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर किसी ने एक बार इसका नशा कर लिया तो वह दोबारा इसके नशे के लिए जरूर वापस आता है.

जहर से नशा बनाते वक्त सावधानी

सांप के जहर से नशा बनाते वक्त बेहद सावधानी बरती जाती है, खासतौर से हल्की डोज का ही इसे बनाया जाता है.

डोज हल्का

जहर में कुछ दूसरे केमिकल भी मिलाए जाते हैं, ताकि डोज हल्का रहे और सामने वाले को नशा हो और सिर्फ कुछ घंटों के लिए दिमाग सुन्न पड़े.

देखने मात्र से ही हमारी रूह कांप जाती

हैरान करने वाली बात ये है कि जिस सांप को देखने मात्र से ही हमारी रूह कांप जाती है, उस सांप के जहर से नशेड़ी नशा कर रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story