मुगलों ने भारत में कई शताब्दी राज किया. ऐसा भी दौरा हिंदुस्तान ने देखा, जब हर राजा का सिर मुगल सल्तनत के झंडे के आगे झुकता था. बाबर की ओर से मुगल साम्राज्य की नींव डाले जाने के बाद से हुमायूं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब ने इसको आगे बढ़ाया. मुगलों ने कई ऐसे आदेश पारित किए, जिनको उस वक्त के भारत की दशा और दिशा तय की. मुगल राज में हिंदुओं पर तीर्थस्थलों में दर्शन को लेकर टैक्स भी लगाया जाता था.