हम में से ज्यादातर लोगों को मालूम होगा की बाल दिवस चाचा नेहरू के जन्मदिन 14 नवम्बर को मनाया जाता है.
लेकिन बहुत कम लोगों को ये मालुम होगा की पहली बार बाल दिवस कब मनाया गया था.
आपको बता दें कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का निधन 27 मई 1964 में हुआ था. इसी वर्ष पहली बार 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाया गया था.
बाल दिवस मनाने का एक बहुत रोचक इतिहास रहा है.
बाल दिवस 1925 से ही मनाया जा रहा है, 1953 में इसे पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता मिली थी.
संयुक्त राष्ट्र संघ ने 20 नवम्बर को बाल दिवस मनाने की मान्यता दी थी.
लेकिन अलग अलग देशों में अलग अलग तारीखों पर बाल दिवस मनाया जा रहा था.
हालांकि भारत में 20 नवम्बर को मनाया जा रहा था.
लेकिन 1964 में चाचा नेहरू के निधन के बाद सर्वसम्मति से बाल दिवस 14 नवम्बर को मनाने का निर्णय लिया गया. और तब से आज तक बाल दिवस 14 नवम्बर को ही मनाते आ रहे हैं.