कर्नाटक के नतीजों से उत्साहित डीके शिवकुमार राज्य में कांग्रेस के बड़े नेता है. उनका नाम CM पद की रेस में आगे चल रहा है. उन्होंने 12 मई को एक ट्वीट किया था जिससे ये संकेत मिल रहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
Shwetank Ratnamber
May 13, 2023
कर्नाटक कांग्रेस का बड़ा चेहरा
डीके शिवकुमार ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी तीन सालों की मेहनत का ट्रेलर का वीडियो साझा करते हुए कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश कर दी थी.
सीएम बनने का सपना
डीके शिवकुमार वह कनकपुरा सीट से लगातार 8 बार विधायक रह चुके हैं. शिवकुमार का राज्य का मुख्यमंत्री बनने का सपना बेहद पुराना है.
सबसे अमीर नेता
डीके शिवकुमार देश के सबसे अमीर राजनेताओं में से एक हैं.
बेहतरीन फंड मैनेजर
कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि शिवकुमार पर दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने और आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए धन जुटाने के लिए भरोसा किया जा सकता है.
आलाकमान में पैठ
सिद्धारमैया राहुल गांधी की पसंद बताए जाते हैं तो वहीं, प्रियंका गांधी की पसंद डीके शिवकुमार हैं.
बीजेपी को हराने का संकल्प
इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने का शिवकुमार का संकल्प राजनीतिक और व्यक्तिगत दोनों था. कहा जाता है कि वो अब भी उस अपमान से चिढ़ते हैं जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोप में साल 2019 में उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में दो महीने बिताने पड़े थे.
कनकपुरा से जीता चुनाव
डीके शिवकुमार ने इस बार विधायकी का चुनाव जीत लिया है.
जीत पर हुए भावुक
शिवकुमार ने जीत हासिल की, इसके बाद खुशी जताते हुए रो पड़े.
आलाकमान तय करेगा CM
कांग्रेस में प्रथा रही है कि पार्टी कभी भी परिणाम से पहले मुख्यमंत्री के चेहरे का खुलासा नहीं करती, खासकर कर्नाटक में. यह ऐसी प्रक्रिया है जो सालों से चली आ रही है.