कौन था बाबरी, जिसके सामने इस मुगल बादशाह ने रखा प्रेम-प्रस्ताव!

Zee News Desk
Jun 23, 2023

बाबर ने भारत में मुगल शासन की शुरूआत.

बाबर का शासन काल विवादस्पद है.

बाबर ने बाबरनामा किताब में अपनी आत्मकथा लिखी है.

जिसमें बाबरी आंदिजानी नाम के एक लड़के का उल्लेख मिला है.

किताब में बाबर ने उसे सुंदर और मनमोहक बताया है.

ऑपइंडिया की रिर्पोट में बाबर को बाबरी की तरफ आकर्षित बताया गया है.

बाबर बाबुरी से उर्दू बाजार की एक गली में मिला था. बताया जाता है कि उस समय मुस्लिम साम्राज्यों में समलैंगिकता बहुत ही आम बात थी.

बाबरनामा में बादशाह ने कई बार उसको लेकर प्रेम जाहिर किया है.

कहा जाता है कि बाबर ने अयोध्या की मस्जिद का नाम प्रेमी बाबरी के नाम पर रखा था.

VIEW ALL

Read Next Story