जब पोरस से जंग जीतकर भी हार गया सिकंदर!

May 26, 2023

सिकंदर और पोरस की लड़ाई

भारत के इतिहास में सिकंदर और पोरस की लड़ाई का जिक्र कई जगहों पर मिलता है.

326 ईसा पूर्व में हुई जंग

इतिहास के जानकरों का कहना है कि 326 ईसा पूर्व सिकंदर और पोरस के बीच एक महायुद्ध हुआ था.

हजारों सैनिकों ने लिया हिस्सा

इस युद्ध में सिकंदर की सेना में 50 हजार सैनिक शामिल थे. वहीं पोरस की ओर से 20 हजार सैनिकों ने हिस्सा लिया था.

सिकंदर को हुआ नुकसान

पोरस ने बड़ी वीरता के साथ सिकंदर से युद्ध लड़ा था. इसमें सिकंदर को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था.

सिकंदर की हुई जीत

हालांकि, इस लड़ाई में सिकंदर जीत गया लेकिन पोरस की एक बात से वह हार गया और अंत में दोनों दोस्त बन गए.

सिकंदर का सवाल

जीतने के बाद सिकंदर ने पोरस से पूछा कि तुम्हारे साथ कैसा व्यहवार करना चाहिए?

पोरस का जवाब

पोरस ने जवाब दिया जैसा एक राजा दूसरे राजा के साथ करता है. पोरस की यही बात सिकंदर के दिल को छू गई.

VIEW ALL

Read Next Story