नीचे से क्यों खुले होते हैं पब्लिक टॉयलेट्स के दरवाजे? वजह जान हिल जाएगा दिमाग
Zee News Desk
Oct 16, 2024
अगर इस चीज पर अपने गौर किया हो तो अपने देखा होगा की ऑफिस या मॉल के टॉयलेट्स बाकि टॉयलेट्स से थोड़े अलग होते हैं.
इन टॉयलेट के दरवाजे जमीन से थोड़े ऊपर होते हैं. लेकिन क्या आपको इसकी वजह पता है?
दरअसल इन टॉयलेट्स के छोटे दरवाजे के पीछे कई वजह होते हैं. आइए जानते हैं.
सबसे पहली वजह तो ये है कि इससे साफ-सफाई में आसानी होती है. छोटे दरवाजे की वजह से सफाई बड़ी आसानी और अच्छी तरह से हो जाती है.
दरवाजे ऊंचे होने के कारण टॉयलेट में हवा का सर्कुलेशन होता रहता है. दम घुटने जैसी स्थिति नहीं बनती. यह छोटे बच्चों के लिए भी सेफ है.
कई बार कुछ लोग पब्लिक टॉयलेट्स में सेक्युअल एक्टिविटी करने लगते हैं इसलिए भी ऐ दरवाजे छोटे होते हैं जैसे लोगों को इतनी भी प्राइवेसी न मिले की वो ऐसे काम करें.
पब्लिक टॉयलेट्स में लोग स्मोकिंग करते हैं. ऐसे में छोटे दरवाजे होने की वजह से एयर वेंटिलेशन होता रहता है और सिगरेट का धुआं आसानी से बाहर निकलता है.