कनाडा को कहते हैं मिनी पंजाब, यहां बसने वाले पहले सिख का इतिहास जानते हैं आप?

Ritika
Oct 01, 2023

जाति-समुदायों के लोगों का बसाव

भारत एक ऐसा देश है जहां पर हर तरह के लोग रहते हैं हर जाति-समुदायों के लोगों का बसाव है.

कनाडा की जनसख्यां

कनाडा की जनसख्यां भी काफी अधिक है और वहां भी काफी सारे भारतीय रहते हैं.

कनाडा में भी सिख

भारत में भी काफी सारे लोग सिख रहते हैं लेकिन कनाडा में भी सिख लोग अधिक मात्रा में रहते हैं.

मिनी पंजाब कहा जाता है

कनाडा में अधिक मात्रा में सीख होने की वजह से इसे मिनी पंजाब कहा जाता है.

1897 की कहानी

इसमें एक कहानी को भी जोड़ा जाता है ये बात है 1897 की.

महारानी विक्टोरिया

जब भारतीय सैनिकों को महारानी विक्टोरिया ने एक सेलिब्रेशन में बुलाया गया था.

रिसालेदार मेजर केसर सिहं

महारानी विक्टोरिया के साथ गए और उसमें से रिसालेदार मेजर केसर सिहं वहीं के होकर रह गए.

सैनिकों ने वहां पर बसने का फैसला

वो एक ऐसे पहले सिख थे जो कनाडा में बसे थे फिर सभी सैनिकों ने वहां पर बसने का फैसला कर लिया था.

मिनी पंजाब बन गया

कुछ इस तरह से कनाडा में अधिक सीख के बसने का चलन शुरु हो गया और वो मिनी पंजाब बन गया.

VIEW ALL

Read Next Story