प्राइड मंथ मनाने के पीछे की वो घटना, जिसने...

Zee News Desk
Jun 07, 2024

हर वर्ष जून महीने को LGBT समुदाय प्राइड मंथ के रूप में मनाता है.

इस माह में LGBT समुदाय का समर्थन करने के लिए कई सारे ब्रांड और सेलेब्रिटी सामने आते .

दुनियां भर से इस समुदाय के लोग इसे खुशी के साथ मनाते हैं और अपने अस्तित्व को दुनियां के सामने उजागर करते हैं.

LGBT समुदाय को दुनियांभर में नफरत और भेदभाव का सामना करना पड़ता है.

आईए जानते हैं कि जून के महीने में ही क्यों मनाते हैं.

1968 जून में हुए स्टोनवॉल दंगों में शामिल लोगों को श्रदधांजलि देने के लिए मनाया जाता है.

1970 के दशक में अमेरिका में इस समुदाय ने अपने अधिकारों की मांग करते हुए बहुत बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया था.

28जून 1969 में न्यू यॉर्क पुलिस ने एक Gay Bar में शराब का लाइसेंस न होने के बहाने से छापा मार दिया था

क्योंकि 1966 तक देश में समलैंगिक लोगों को शराब परोसना गैरकानूनी था, इस तरह छापा मारना और समुदाय का इसका विरोध करना एक रूटीन बन गया था.

लेकिन इस बार इस छापे की चर्चा पूरे देश में तेजी से फैल गई और स्टोनवॉल के संरक्षक स्थानीय लोगों ने एक साथ प्रदर्शन किया.

28 जून 1970 को पहली बार प्राइड मंथ, स्टोनवॉल विद्रोह की याद में एक साल बाद योजित किया गया.

VIEW ALL

Read Next Story