क्यों नहीं बना पाया शाहजहां काला ताज महल

Jun 20, 2023

भारत के उत्तर प्रदेश राज्ये के आगरा शहर में स्थित ताजमहल पूरी दुनिया में मशहूर है.

ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था.

शाहजहां के बेटे औरंगजेब ने इस काले ताजमहल को बनने से रोक दिया था.

शाहजहां की वसीयत के मुताबिक काले संगमरमर पत्थबरों का एक काल्प.निक मकबरा जिसे काले ताजमहल के नाम से जाना जाता है.

इसके बारे में कहा जाता है कि इसे यूपी की यमुना नदी के दूसरी तरफ मौजूदा ताजमहल के ठीक पीछे बनाया जाना था.

शाहजहां ने अपनी पत्नीा मुमताज से भी कहा था कि वो उनके पास ही अपना मकबरा बनवाएंगें.

औरंगजेब बहुत क्रूर शासक था और उसकी क्रूरता अपने पिता पर भी चली.

उसने अपने पिता की आखिरी इच्छा भी पूरी नहीं की थी.

22 जनवरी, 1666 को शाहजहां दुनिया को अलविदा कह गए थे.

VIEW ALL

Read Next Story