मुगलों की हुकूमत थी. औरतों के रहने के लिए अलग से महल हुआ करते थे.

Jun 20, 2023

जिनको शाही हरम कहा जाता था. हरम में कुछ नियम-कायदे हुआ करते थे.

बादशाह मुगल हरम में अकसर दावतों और पार्टियों के दौर चला करते थे.

मुगल रानियां और कई बादशाह बागवानी के बहुत शौकीन थे.

बगीचों को संवारने और देखभाल करने में उनका काफी वक्त बीतता था.

यहां महिलाएं नृत्य, बागवानी, कविताएं पढ़ने के अलावा जश्न मनाने जैसे आयोजन कर सकती थीं.

जिसके कारण मुगल हरम में हिंदू बेगमों को काफी थकावट हो जाती थी.

पूरे दिन नृत्य, बागवानी, कविताएं और जश्न का आयोजन करके उनका पूरा बदन थक जाता था.

मुगल हरम में सिर्फ बादशाह ही आ जा सकते थे.

मुगल शहजादों को भी इसके हर हिस्से तक जाने की इजाजत नहीं होती थी.

VIEW ALL

Read Next Story