भारत में इस जगह लगती है बहु-बेटियों की मंडी, किराए पर खरीदी-बेची जाती हैं महिलाएं

Zee News Desk
Aug 05, 2024

सभ्यता

सभ्यताओं का देश कहे जाने वाले भारत में बहु-बेटी को अपनी इज्जत समझा जाता है. लड़कियों को घर का सम्मान समझ कर दूसरे आदमी से दूर रखा जाता है.

मंडी

लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां महिलाओं की मंडी लगाई जाती है.

कुप्रथाओं

दुनियाभर में चलते आ रहे कुप्रथाओं में एक यह प्रथा मध्यप्रदेश के शिवपुरी में सदियों से चलती आ रही है.

महिलाओं की मंडी

इस जगह महिलाओं की मंडी लगती है. इस मंडी में कुंवारी लड़कियों से लेकर शादीशुदा महिलाएं किराए पर खरीदी जाती हैं.

धड़ीचा

शिवपुरी में चलने वाली इस प्रथा का नाम है ‘धड़ीचा’, इस प्रथा के वजह से यहां ये सब होता है.

एग्रीमेंट

इस मंडी में कोई लड़की पसंद आने पर उसे कुछ रुपयों में स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कर एक निश्चित समय के लिए लोग ले जाते हैं.

कीमत

इस मंडी में महिलाओं की कीमत 15 हजार रुपये से शुरू होती है, जो 4 लाख रुपये तक भी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story