क्या भारत से ज्यादा अमीर है कनाडा?

Pooja Attri
Sep 26, 2023

कनाडा 2.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर जीडीपी के साथ दुनिया में तीसरे स्थान पर है.

वहीं 3.469 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर जीडीपी के साथ दुनिया में पांचवें स्थान पर है.

प्रति व्यक्ति जीडीपी 46,150 डॉलर है कनाडा की.

जबकि भारत की 2020 तक प्रति व्यक्ति जीडीपी 6,125 डॉलर है.

इसका अर्थ है कि कनाडा की क्रय शक्ति भारत से ज्यादा है.

इसी वजह से कई लोग कनाडा में बेहतर चिकित्सा और शिक्षा के लिए जाते हैं.

कनाडा एक बेहतर नौकरी के भी कई अवसर प्रदान करता है.

कनाडा में अच्छी सैलरी CAD 45, 855 प्रति वर्ष दिए जाते हैं जोकि 3, 821 डॉलर प्रति माह है.

कनाडा 2022 में मानव विकास सूचकांक के मुताबिक 15वें और भारत 132 वें स्थान पर है.

VIEW ALL

Read Next Story