आज यानी 21 मार्च को विश्व कविता दिवस मनाया जा रहा है. तो क्या आपको कोई हिंदी की कविता याद है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं. आज हम आपको छह कवि की छह कविता पढ़वाने वाले हैं, पहले कविता पढ़िए और उसके बाद दिमाग पर जोर लगाइए इस कविता को किसने लिखा है, परेशान नहीं होना है, लेखक का नाम कविता के नीचे ही लिखा है. पहले कविता तो पढ़िए.