भारत के इस राज्य में है दुनिया का सबसे बड़ा पेड़.. क्रिकेट ग्राउंड भी इसके आगे बौना

Gunateet Ojha
Sep 06, 2023

क्या आपको पता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड़ भारत में है. इस पेड़ की साइज एक क्रिकेट ग्राउंड के क्षेत्रफल से भी ज्यादा है. ये आज भी बढ़ता ही जा रहा है.

ये पेड़ बरगद का है. बता दें कि बरगद सबसे पुरानी पेड़ प्रजातियों में से एक है. भारत का प्रतिष्ठित ग्रेट बरगद, दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ है.

250 वर्ष से अधिक पुराना महान बरगद का पेड़ कोलकाता में हावड़ा के शिबपुर में आज भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है. इस पेड़ का क्षेत्रफल लगभग 4.67 एकड़ है.

बरगद के पेड़ अपनी हवाई जड़ों को फैलाते हैं और फैलते हुए एक बहुत बड़े क्षेत्र को कवर करते हैं. लेकिन क्या यह मुख्य तने के बिना संभव है?

दो बड़े चक्रवातों की चपेट में आने के बाद ग्रेट बरगद ने बीमारी के कारण अपना मूल तना खो दिया था.

1925 में बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए इसके मूल तने को हटाना पड़ा. लेकिन इस पेड़ का विकास नहीं रुका. अभी इसमें लगभग 3772 हवाई जड़ें हैं.

एक पेड़ के इस उद्यान को हमेशा आचार्य जगदीश चंद्र बोस भारतीय वनस्पति उद्यान नहीं कहा जाता था.

2009 में बगीचे का नाम बदल दिया गया और यह नाम प्राकृतिक वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस के सम्मान में रखा गया.

इसमें कोई संदेह नहीं है कि महान बरगद दुनिया को आकर्षित करता है. यह जंगल जो वास्तव में एक बहुत बड़ा पेड़ है, किसी प्राकृतिक आश्चर्य से कम नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story